आज हम इस पोस्ट में आपके सामने Sad Shayari for girls in hindi फॉर गर्ल्स पेश करने जा रहे हैं, आपको यहाँ से 100+ Sad Shayari Dp for girls download भी कर सकते हैं
यह सभी girl sad shayari आपके सामने फोटो के साथ पेश की जा रही हैं, तो चलिए इस पोस्ट में best girl sad shayari को पढ़ते हैं.
Sad Shayari For Girls, गर्ल्स के लिए सैड शायरी
रिश्ता होने से रिश्ता नहीं बनता,
रिश्ता निभाने से रिश्ता बनता है…!
ना कोई हमें समझ सका,
और ना हम किसी को समझा सके…!
जरूरी नहीं कि तुम भी मुझे चाहो,
मेरी मुहब्बत सिर्फ मैं जानती हूं…!
लहरें हजार है किनारा कर दे जिंदगी,
या तो डुबो दे मुझको या पार कर जिंदगी…!
कभी तो होगी उन्हे कद्र मेरी मोहब्बत की,
अभी तो बोहोत हैं उनके पास दिल लगाने वाले…!
वक्त ऐसा ना दिया करो जो मुझे भिक लगे,
बाकी इसके आगे जो तुम्हे ठीक लगे…!
काश कोई शख्स तो ऐसा मिले,
जो कभी मुझे खोने से डरे…!
तेरे वादे का तू जाने मेरा तो वही इरादा है,
जिस दिन सांस छूटेगी, उसी दिन आस टूटेगी…!
हमने सोचा था के बताएंगे सब दुख दर्द तुमको,
पर तुमने तो इतना भी नहीं पूछा की खामोश क्यों हो…!
बोहोत गहरे में उतरकर देखा तो पाया की,
हर अपना पराया होता है…!
two line Sad Shayari for girls , दो लाइन शायरी फॉर गर्ल
कबूल ना हुई वो बात अलग है,
मगर मांगा मैने तुम्हे हर दुआ में था…!
जब कह ना पाओ तो रो लिया करो,
रब सब जानता है…!
वो इंसान भी दूर हो गया जो कहा करता था,
तुमसे दूर होकर तो मर जाऊंगा….!
भरोसा नहीं है क्या मुझपर,
बस यही कहकर वो मुझे धोखा दे गया…!
गहराई इश्क की किसे पता है,
जो डूबा है वही लापता है…!
तड़प क्या होती है उस इंसान से पूछो,
जिसके पास सब है मगर वही नही है जिससे उसने प्यार किया…!
ये जो बीत रहा है,
वो वक्त नही जिंदगी है…!
कई बार हम बोहोत गहरे रिश्ते,
हम बेहद हल्के लोगो के साथ बांध लेते है…!
बस कोशिश इतनी है,
अब किसी से लगाव ना हो…!
Sad Shayari for girls Dp Download
अश्क बह जाए तो दिल आप संभल जाता है,
काश खुदा हर सक्स को रोने की सहूलत देता…!
मसला ये नही की मेरा दर्द कितना है,
मुद्दा ये है की तुम्हे परवाह कितनी है…!
अगर मेरी गलती निकाल निकाल कर थक जाओ,
तो कभी खुदपर भी गोर कर लेना…!
पहला प्यार साथ रहे या ना रहे,
पर याद हमेशा रहता है….!
भरोसा करके बिकते रहे हम,
वरना कीमत लगाकर खरीदना किसी के बस में नहीं रहा…!
अगर वो पूछ ले बस एक बार हाल मेरा,
तो शायद मैं ठीक हो जाऊं…!
हर बाप राजा नही होता,
पर वह अपनी बेटी को रानी बनाकर रखता है…!
इन्हे भी पढ़े
- Attitude Shayari in Hindi
- Romantic Shayari in Hindi
- Breakup Shayari in Hindi
- Heart Touching Breakup Shayari
- Instagram Attitude Shayari
बस कोई ऐसा चाहिए,
जो मेरे गुस्से को भी प्यार से शांत करदे…!
Sad Shayari Hindi For girls, उदास शायरी की लड़कियों के लिए डीपी डाउनलोड
वापस वो आते है जो खो जाते है,
वो नही जो बदल जाते है…!
तुम्हे खोने के डर से,
मैने तुम्हे पाया ही नही…!
जिंदगी उलझी पड़ी है,
कुछ खास में, कुछ आस में…!
जब मन भर जाता है ना,
तो इंसान छोटी छोटी बातो पर नाराज़ होने लगता है…!
काश हम तुमसे कह पाते,
तुम किसी और से बात ना किया करो जलन होती है…!
मुझसे मेरा हाल पूछते हो,
बोहोत मुस्कील सवाल पूछते हो…!
चांदी की बालियों के बेटी ब्याह दी,
बाप मजदूर था सोने की खान में…!
चलो हिसाब बराबर हुआ अब कोई हम नही,
हमारे पास तुम नही तुम्हारे पास हम नही…!
कितनी अजीब होती है ना इंसान की फितरत,
निशानियों को महफूज रखकर इंसान को को देता है…!
Very Emotional Sad Shayari For girls in Hindi
बोहोत अंदर तक जला देती है,
जो शिकायते बया नही होती….!
मैने वो खोया है,
जो सिर्फ मुझे पाना चाहता था…!
खामोश रहना ही बेहतर है,
वैसे भी कोई मुझे नही समझता…!
जैसा लोग बनाते गए वैसा हम बनते गए,
कभी खिलौना कभी मजाक कभी तमाशा…!
जो मेरे हाथ में नही,
शायद तुम वही लकीर हो…!
अच्छा हुआ जल्दी बदल गए तुम,
वरना मेरी उम्मीद बदलती जा रही थी…!
सच तो हम बोहोत पहले से जानते थे मगर,
देखना था लोग झूट कहा तक बोल सकते है…!
किसी को मनाने से पहले ये जान लेना,
वो तुमसे नाराज है या परेशान…!
तुम इश्क की बात करते हो,
हमने दोस्ती भी एक तरफ देखी है…!
मैं चाहती हु तू एक दम से छोड़ जाए मुझे,
ये धीरे धीरे बिछड़ना तेरा दुख देता है…!
जिनका मिलना मुकद्दर में लिखा नही होता,
उनसे मोहब्बत कसम से कमल की होती है…!
नही होते तो फिर भी होते हो तुम,
ना जाने क्यों हर जगह होते हो तुम…!
खाबो में आया करो हमसे मिलने,
हकीकत में तो बस इंतजार करना लिखा है…!
Sad Shayari For girls Video
इन्हे भी पढ़े
- Broken Heart Shayari Hindi
- Dard Shayari in Hindi
- Heart Touching Shayari
- broken heart shayari hindi
- Bewafa Shayari in Hindi
- Zindagi Shayari
- Papa Shayari
FAQ
Sad Shayari for girls क्या है
sad shayari for girls उदास शायरी का ही एक हिस्सा है जिसे लड़कियां सुन्ना पसंद करती हैं
girl sad shayari किस काम आती है
ये सोशल मीडिया पर पोस्ट करने और स्टेटस लगाने के काम आने के साथ किसी समारोह में सुनायी भी जा सकती है
Girl sad shayari dp download कैसे करे
ऊपर दर्शयाई गई शायरी में इमेज पर क्लिक करें या नई विंडो ओपन होने पर डाउनलोड करें