दोस्तो आज हम आपके लिए 100 से भी अधिक Mausam Shayari लेकर आए है, जिनमे मौसम की सुंदरता, बदलो के रंग, और मौसमी दिनों को बोहोत सुन्दर शेरो के ज़रिए दर्शाया गया है, यह शायरी अक्सर प्रेम, अलविदा, आनंद, मेल-जोल, जैसी विभिन्न अवस्थाओं को व्यक्त करती है इसमें सौंदर्य प्राकृतिक तत्व, वातावरण और मौसम की महक के विषय पर भी बात की जाती है,
यह Mausam Shayari Hindi साहित्य का एक महत्त्वपूर्ण हिस्सा है लोग इसे अपनी बातचीत सामाजिक मीडिया platform और शेरो में रूप में साझा करके आनंद उठाते है, तो चलिए पूरे धैर्य के साथ इन्हे पढ़कर मौसम की सुंदरता का आनंद लेते है,
Mausam Shayari Collection in Hindi मौसम शायरी हिंदी में
ये मौसम कहीं गुजर ना जाए,
तूझे जी भर के देख लू बरसात से पहले…!
ये मौसम बोहोत खूबसूरत है,
इसे हम दोनो की जरूरत है…!
ऐ मौसम मुझे वहा ले चल,
जहा उसके और मेरे बीच कोई दूरी ना रहे…!
मेरी ख्वाइश आज मुझसे पूछती है,
तेरी ख्वाइश क्या है…!
चलने लगती हैं ये मौसम की भी सांसे,
जब कोई झोका तेरी पलकों की हवा का लहराए…!
जान ये मौसम तो कुछ लम्हों में बदल जाएगा,
वादा करो तुम नही बदलोगे…!
जब जब तु मेरे करीब आता था,
ये मौसम मेरे साथ साथ गुनगुना था…!
अपनी चाहत की फिर से शुरुवात होगी,
जब टूट के बरसेगा बदल और बरसात होगी…!
मौसम बाहर का आए तो दिल दुखता है,
काश वो समंझ पाते इस दूरी के एहसास को…!
ये मौसम उदासियो के बदल जाते,
अगर तुम मेरे साथ चल जाते…!
मुझे मौसम का नही,
तेरे बदल जाने का डर है…!
अजीब ही था वो सक्स,
बरसात की तरह आया,और मौसम की तरह छा गया…!
ना भिगो इस तेज बरसात में,
मजाक अच्छा नहीं जानम मौसम के साथ में…!
इस बारिश में ऐसा काम कर जायेंगे,
अपना सबकुछ मौसम के नाम कर जायेंगे…!
तुम्हारा तो पता नही,
पर मेरा दिल तरसता है तुमसे मिलने के लिए…!
मेरी सादगी से इश्क कर पाओ तो बताना,
माना के मेरा चहरा इतना खास नही है…!
तेरे बारे में गलत सोच रखने वाले,
मुझे एक नजर नही भाते…!
मन होना चाहिए किसी को याद करने का,
वक्त तो अपने आप निकल जाता है…!
मर तो जाना ही है एक दिन,
तुम आओ तो थोड़ा जी लेंगे हम…!
जब प्यार किसी से ज्यादा हो जाए,
तो दिल मछली महबूब पानी बन जाता है…!
खुले आसमान के नीचे,
तेज बारिश के साथ,नया प्यार मिलेगा,
नए मौसम के साथ…!
काश वो आए और कहे,
हम मौसम की तरह दीवाने है तेरे…!
उजड़ जाति हैं बस्तियां,
मौसम जरा सा खराब होने पर…!
मौसम चाहे जैसा भी हो,
तुमसे मिलने का वादा जरूर पूरा करूंगा…!
भीगना मुझे भी पसंद है,
अगर बारिश का कोई मौसम हो…!
भीगी भीगी बारिश का साज़ है,
ये मौसम नही मेरे दिल की आवाज है…!
अगर मौसम बहारों का हो,
तो हर चीज अच्छी लगती है…!
सावन की शुरुवात अलग होती है,
उस मौसम की बात अलग होती है…!
जब आसमान पर घाटा काली नजर आती है,
तो पेड़ो के पत्तो पर हरियाली नजर आती है…!
तेरे प्यार की जरूरत है मुझे,
ये मौसम मुझे तेरी ओर खींचता है…!
Barish Mausam Shayari in Hindi बारिश के मौसम पर शायरी
ये बारिश का मौसम जब जब आता है,
अपने साथ सुहाने पल भी लाता है
कोई अजीब सी ख्वाइश रो रही है,
मेरे जिस्म में बारिश रो रही है
दिल को किसी की फरमाइश नही हुई,
फिर उसके बाद ऐसी बारिश नही हुई
जो कभी बादल बनकर बरसा था,
उसी की ख्वाइश में दिल तरसा था…!
किसी आंधी का नही,
यहां बारिश का जिक्र है,
मुझे मौसम की नही ,
तेरी फर्क है…!
वो बारिश की तरह है दोस्त,
अगर बरसे तो कायनात भीग जाए…!
हर बारिश में तेरा इंतजार करू,
मैं तुझे हद से ज्यादा प्यार करू…!
तुम अपना गम भूल जाओगे दोस्त,
जिस दिन बारिश में नहाओगे दोस्त…!
बारिश ही तो है, तुम्हारी यादों की तरह आई,
और चली गई…!
बारिश का कोई रंग तो नही होता,
मगर इनके बिना प्यार बेरंग है…!
जाने कोन भीगने से रह गया शहर में,
जिसके लिए रह रह के लोट रही है बारिश…!
कुछ तो चाहत होगी इन बारिश की बूंदों में,
वरना कोन गिरता है ज़मीन पर असमान तक पोहोच्ने के बाद…!
हवा चुरा के ले गई मेरी शायरी की किताब,
देखो आसमा आज पढ़ के रो रहा है…!
मौसम है बारिश का,
और याद तुम्हारी आती है…!
अजीब है तेरे जाने के बाद की बरीशे भी,
बंद कमरे में भी हमारा तकिया भीगता है…!
फितरत तो कुछ यूं भी है इंसान की,
बारिश खतम हो जाए तो छतरी बोझ लगती है…!
कोई ऐसी सड़क हो,
जहां कोई ना आता जाता हो,बस तुम हो बारिश हो,
सिर्फ एक छाता हो…!
बारिश का क्या है साहब,
पल भर में ठहर जायेगी,ये बूंदे तो मेरी आंखो से हर रोज बहती है…!
टूट कर बरसता है जब बदल,
मैं पागल सा हो जाता हु तेरी याद में…!
खो सा गया हू इस बार की बारिश में,
तुझे खोने के डर में, तुझे पाने की ख्वाइश में…!
भिगो कर मुझको पूरा वो फिर ना लेटी है,
शायद तुम्हारी तरह मुझसे शहर की बारिश भी रूठी है…!
तुम जो होते तो बात कुछ और थी,
अबकी बरसात तो बस पानी है…!
जब भी बारिश मेरी आंखो में उतर जाती है,
बदलो के तेरी तस्वीर उभर जाति है…!
Barish Ka Mausam Shayari Hindi
तुम्हारी यादें भी बारिश की तरह है,
भीग कर सुकून मिलता है…!
हमसे पूछो मिजाज बारिश का,
है जो कच्चे मकान वाले हैं…!
बाहर बारिश की बूँदें बरस रही हैं,
अंदर तेरे लिए आँखें तरस रही हैं…!
बारिश की बूंदों में जल रहा है दिल मेरा,
हर तरफ तेरी यादों का धुआं धुआं सा है…!
उनसे कहना के किस्मत पर इतना नाज़ ना करे,
हमने बारिश में भी जलते हुए मकान देखे हैं…!
आज सारा दिन उदास गुज़र गया,
अभी रात की सजा बाकी है…!
उदास फिरता है अब मोहल्ले में बारिश का पानी,
कश्तियां बनाने वाले मोबाइल से इश्क कर बैठे…!
बस एक तेरे संग भीगे हम,
मुझे उस बारिश की तलाश है…!
कोई कितना भी खुश मिजाज क्यों ना हो,
रुला देती है ये बारिश कभी कभी…!
सुना है बारिश में दुआ कबूल हो जाती है,
इजाजत हो तो तुम्हे मांग लू…!
Must Read:
कुछ रिश्ते बारिश की बूंदों की तरह है,
जब भी याद आते है तो जमकर बरसात होती है…!
क्या रोग दे गई है ये नए मौसम की बारिश,
मुझे याद आ रहे हैं, मुझे भूल जाने वाले…!
आदत ना डाल मुझे बारिश में नहाने की,
या तो ऊब जाऊंगा या डूब जाऊंगा…!
जिस तरह टूट के बरसी है बारिश,
उसी तरह खुद को तेरी जात पे मरते देखा…!
सुनो ये बादल जब भी बरसता है,
मेरा मन तुमसे मिलने को तरसता है…!
खिड़कियों से झांकना बेकार है,
बारिश हो रही हो तो थोड़ा भीग लेना चाहिए…!
बारिश में भीगना चाहती हू,
ताकि कोई मेरे आसू ना देख सके…!
Romantic Mausam Shayari मौसम पर रोमांटिक शायरी
उनके प्यार में इस कदर मदहोश है की,
बारिश की बूंदों का स्पर्श भी उन्ही का एहसास कराता है…!
बारिश यूं अचानक आई,
ऐसा लगा तुम मेरे शहर में हो…!
मैं बादलों से ये गुज़ारिश करूँगा,
तुम मेरे पास हो जब भी ये बारिश हो…!
बारिश में भीगने का मजा तब आता है,
जब भीगने वाले दो हो और छाता एक…!
मुझे बारिश से इतना लगाव है,
की एक मौसम मेरे अंदर भी ऐसा रहता है…!
कुछ तो हुआ है इस बार की बारिश में,
वरना यूं ही बादल लगातार नही बरसते…!
बारिश से जरा कहदो इतना भी ना बरसे,
अगर मुझे उनकी याद आ गई तो मुकाबला बराबर का होगा…!
बारिश की तरह बरसे मेरा इश्क टुमपर,
तुम्हे भी ही जाए फिर इश्क का बुखार…!
सारे इत्रो की खुशबू मंद पड़ जाती है,
अगर मिट्टी पे बूंदे चंद पड़ जाती है…!
मौसम देख कर आना मेरे शहर में दोस्त,
मैं इस बार की बारिश में तुम्हे जाने नही दूंगा…!
चूम लेता हु मै उसको जब वो उदास होता है,
ये बारिश का मौसम भी बोहोत खास होता है…!
कितनी भी तेज हो इस बार की बारिश,
नही बदल सकती मेरी तुमसे मिलने की ख्वाइश…!
कभी कभी तो ऐसा लगता है मेरी जान,
ये बारिश सिर्फ हम दोनो के लिए बनी है…!
बारिश से मेरा रिश्ता सा बन गया है दोस्त,
जबसे भीगा हु मै तुम्हारी खुशी के लिए…!
मैने इश्क किया है तुझे बारिश की तरह,
तू जब भी आएगा मौसम हसीन होगा…!
जरा सी बात पर रिश्ते बदल भी जाते है,
तेज बारिश हो तो यारो फिशल भी जाते है…!
कोई भी मौसम खराब नही होता,
मगर बारिश की बात सबसे अलग है…!
लगा लो हमें अपने सीने से जान,
कहीं ये बारिश का मौसम गुजर जाए…!
बारिश थम सी गई है तेज रात में,
ये किसने रक्खे है कदम बरसात है…!
हर एक लहजे को तेरे अपना लूंगा,
मैं बारिश की तरह तुझे खुद में शमा लूंगा…!
कभी तो टूट के बरसे तो कभी गुम सी है,
ये बारिश भी मेरी जान तुम सी है…!
आया ना कोई सक्स तेरे बाद भीगने,
बारिश यूंही होती रही बरबाद रात भर…!
रोज मिलने को कोन कहता है,
बारिश रोज थोड़ी होती है…!
खुदा रोक दे बारिश कुछ पलो के लिए,
खुद को बोहोत सवारा है उसने मेरी गली से गुजरने के लिए…!
तेरे संग भीग जाऊं,
उस बारिश की तलाश है…!
इन बदलो में अब वो बारिश कहा,
जो तेरे होने पर थी…!
कैद करके रख लो ये लम्हे साहब,
ये बारिश रोज रोज नही होती…!
तेरे लिए कोई और नहीं,
बस मैं भीगता हु अकेला…!
कोन कहता है के बारिश रुलाने आती है,
इश्क सच्चा हो तो बारिश का इंतजार रहता है…!
तुम अब भी मेरी चाहत का सितम है क्या,
तेज़ बारिश में मेरा आना कम है क्या…!
इन्हे भी पढ़े
- Papa Shayari
- Birthday Shayari in Hindi
- Romantic Shayari in Hindi
- Barish Romantic Shayari
- Broken Heart Shayari in Hindi
- Kiss Romantic Shayari in hindi
- Dard Shayari in hindi
- Sorry Shayari
Mausam Shayari in Hindi Video
FAQ
Mausam Shayari के फायदे क्या है
मौसम शायरी एक सुंदर अभिव्यक्ति की मध्यम है जो मनोहारी और अलंकारिक भाषा का प्रोग करके मौसम की बेमिसाल सुंदरता को व्यक्त करती है, इसे लोग साहित्यिक मान्यता और गौरव के देखते है, यह लोगो के मनोरंजन और आनंद लेने के उपयोग में आती है यह उनको मन की शांति और सुख देती है.
सबसे खास Mausam Shayari कौनसी है
जाने किस सोंच में गुम हो बोहोत घबराए हुए हो
आप मौसम की तरह चारो तरफ छाए हुए हो
Author -Team Shayari Skill
Mausam Shayari किस काम आती है
मौसम शायरी अपनी भावनाओं को व्यक्त करने और मौसम की बेमिसाल सुंदरता को अपने मन में साझा करने के काम आती है यह मनोरंजन और आपके मन को बोहोत ज्यादा सुकून देती है.