Best 30+ Sorry Shayari | सॉरी शायरी हिंदी में

दोस्तो आज हम आपके सामने पेश करने जा रहे है 30 से भी अधिक Sorry Shayari जिन्हे किसी से छमा मांगने के लिए सर्वाधिक शेयर और पढ़ा जाता है, अगर आपका भी कोई अपना आपसे रूठ गया है तो ये Sorry Shayari in Hindi आपके बेहद काम की है.

अक्सर जब दो करीबी आपस में झगड़ते है या फिर किसी वजह से एक दूसरे से नाराज हो जाते है तो ऐसे में sorry कहकर सारे झगड़े को मिटाया जा सकता है, दोस्तो आपस में थोड़ी बहुत नोक झोंक चलती रहती है लेकिन इसका मतलब ये नही होता की हम अपने चाहने वालो से बात करना ही बंद करदे ऐसा करने से हो सकता है आप एक अनमोल रिश्ते और इंसान को खो दें, तो चलिए इन्हे पढ़ते है और अपनो के साथ खुशी खुशी ये best sorry Shayari साझा करते है.

I am Sorry Shayari in Hindi छमा याचना शायरी

sorry shayari hindi

ऐसा नहीं की आपकी याद आती नही,
खता सिर्फ इतनी सी है के हम बताते नही.!

मैं चाहकर भी उसे दुख नहीं से सकता,
वो इस कदर लाड़ली है मेरी.!

जब भरोसा टूटता है,
तब sorry का कोई मतलब नहीं होता.!

sorry shayari hindi

बड़ा गजब किस्सा है मोहब्बत का,
अधूरी हो सकती है, पर खत्म नहीं.!

वो मेरे से बहुत प्यार करती है,
बस इसी वहम ने जिंदगी खराब करदी मेरी.!

sorry shayari hindi

कांच के जैसे हैं हम तनहा लोग,
कभी टूट जाते है, कभी तोड़ दिए जाते है.!

ऐसा नहीं की आपकी याद आती नही,
खता सिर्फ इतनी सी है के हम बताते नही.!

बड़ा गजब किस्सा है मोहब्बत का,
अधूरी हो सकती है, पर खत्म नहीं.!

sorry shayari hindi

मतलबी दुनिया पे ऐतबार करना छोड़ दिया,
उसने मुझे छोड़ा मैने प्यार करना छोड़ दिया.!

बेवजह बिछड़ तो गए हो तुम,
बस इतना बता दो सुकून मिला या नहीं.!

झूठा ही सही मुस्कुराते जरूर है,
उदास देख कर लोग मजाक बहुत उड़ते है.!

sorry shayari hindi

नशा था तेरे प्यार का, जिसमे हम खो गए,
हमे भी पता नही चला, कब हम तेरे हो गए.!

आती है जब याद तेरी, तेरी यादों में हम खो जाते है,
आजकल तुझे सोचते सोचते ही हम सो जाते है.!

Feeling Sorry Shayari in Hindi अकेलापन क्षमा शायरी

sorry shayari hindi

बहुत कुछ बिखरा हुआ है मेरे अंदर ही अंदर,
वरना यूंही बेवजह आसू नही टपकते आंखो से.!

याद तो आऊंगा मगर,
लौटकर नहीं आऊंगा ये वादा रहा.!

sorry shayari hindi

गुस्सा, शक, और देखभाल वही इंसान करता है,
जो आपको हद से ज्यादा प्यार करता है.!

गुरुर और गलस्तफैमी का नशा,
शराब से भी ज्यादा होता है.!

sorry shayari hindi

थक गया हु हंसी का मुखौटा पहनते पहनते,
बस आइना जनता है मेरा हाल.!

ए नसीब एक बात तो बता
तू सबको आजमाता है या सिर्फ मुझसे दुश्मनी है.!

Very Hurt Sorry Shayari Hindi Mein

sorry shayari hindi

लोगो से अच्छा तो गूगल है,
लिखना शुरू करते ही दिल की बात जान लेता है.!

जब सबकुछ अकेले बर्दाश करने की आदत लग गए,
तब फर्क नही पड़ता कोन साथ है कोन नही.!

sorry shayari hindi

आज इतना ज्यादा अकेला महसूस किया खुद को,
कैसे लोग दफना कर चले गए हो.!

मेरे साथ चलने से ही थी बदनामी उसकी,
बाकी सब लोग तो उसके अपने थे.!

sorry shayari hindi

बिछड़ना ही नही चाहते थे तुमसे हम,
वरना भूल तो तुमसे भी बहुत सी हुई थी.!

मैं हंसा देता हु अक्सर उदास लोगो को,
मुझसे देखा ही नहीं जाता, मुझसा कोई.!

sorry shayari hindi

कल थके हारे परिंदे ने नसीहत दी मुझे,
शाम ढल जाए तो तुम भी घर जाया करो.!

मेरी उजड़ी हुई बस्ती को यूंही सुनसान रहने दो,
खुशियां रास नहीं आती मुझे परेशान रहने दो.!

sorry shayari hindi

आज वो शख्स बिखरा पड़ा है,
जो सबको समेंटने का हुनर रखता है.!

अपनी उम्मीद हमेशा खुद से रखो,
इंसान कब बदल जाए कोई भरोसा नहीं.!

sorry shayari hindi

अक्सर बिछड़ते भी वही है,
जो अपने इश्क को मुकम्मल समझते है.!

Read More

FAQ

क्या पहले छमा मांगने से मैं छोटा हो जाऊंगा?

यह बिल्कुल नही है की आप किसी से sorry बोलते है तो आपकी वैल्यू कम हो जाती है, बल्कि आप अपने सभ्य होने का प्रमाण देते है और ये साबित करते है आप उनके लिए कितने उपयोगी है.

Sorry Shayari किस समय भेजनी चाहिए?

यदि आप किसी के बेहद करीब है, वो आपका दोस्त, फैमिली मेंबर या अन्य कोई भी हो सकता है और आपका उनसे छोटा सा झगड़ा हो गया है तो आप sorry शायरी भेजकर उन्हे फिर से अपने करीब ला सकते है.

क्या सभी को Sorry Shayari के जरिए मनाया जा सकता है?

कुछ रिश्ते ऐसे होते है जिनके बिना हम अपना जीवन नही गुजार सकते, लेकिन जब आपस में दो साथ रहने वालो की सोच बिल्कुल विपरीत ढंग से काम करती हो तो ऐसे में दूरी बना लेना बेहतर है, क्योंकि रिश्ते और sorry भी तभी काम आती है जब दूसरे व्यक्ति को भी आपके sorry का इंतजार हो, अगर आप किसी ऐसे रिश्ते को निभाए चले जा रहे है जिसमे छोटी से छोटी बात भी झगड़े का कारण बनती है तो आपके लिए दूरी बना लेना बेहतर है.