दोस्तों आज इस पोस्ट में हम Emotional Shayari पढ़ने वाले हैं जो किसी व्यक्ति की भावनाओ, दर्द, और सच्चाई को बयान करती हैं जब हमारे साथ किसी प्रकार का धोका फरेब या ज़िन्दगी में कुछ अच्छा नहीं चल रहा होता है तो शायरी हमारे दिल को सुकून देती है इमोशनल शायरी हिंदी भासा में सबसे लोकप्रिय है और यह किसी भी व्यक्ति की निजी भावनाओ से जुड़ सकती है
इमोशनल शायरी हमारे बहुत काम आ सकता है हम इसे अपने व्हाट्सप्प स्टेटस और अन्य बड़े सोशल मीडिया प्लॅटफॉरम जैसे इंस्टाग्राम आदि पर शेयर करके लोगो तक अपनी मन की बातो को बड़ी ही सरलता से पोहोचा सकते हैं. हम आपके सामने अबतक की सबसे अच्छी Emotional Shayari in Hindi पेश करने जा रहे हैं
All Time Best Emotional Shayari in Hindi
किसी के साथ इतनी उम्मीद मत रखना,
के उम्मीद के साथ खुद भी टूट जाओ…!
हम दोनों बराबर के जिद्दी थे हमें पता था,
बिछड़ गए तो उम्र भर बात नहीं करेंगे…!
लगी है बद्दुआ मुझे उन गुलाबो की,
जिन्हे तोडा था कभी तेरी ख़ुशी के लिए…!
ज़िन्दगी जला, दी हमने जैसे जलानी थी,
अब धुए पर तमाशा कैसा, और राख पर बहस कैसी..!
मौत भी मेरे पास आकर रोती है,
कहती है तुझे क्या मारु तू तो हर रोज मरता है…!
ज़रा सा भी नहीं पिघलता दिल तेरा,
इतना कीमती पत्थर कहा से ख़रीदा है…!
एक धागा और बांध आया हु मन्नत का,
मुझे नहीं तो किसी को न मिले तू…!
मंजिल से गुमराह भी कर देते हैं लोग,
हर किसी से रास्ता पूछना ठीक नहीं…!
Heart Touching Emotional Shayari
और उनके दिल में बहुत कुछ होता है,
जिनकी जेब में अक्सर कुछ नहीं होता…!
वक्त ने दिखा दी सबकी हकीकत वरना,
हम तो सब पर आंख बंद करके भरोषा कर लेते थे…!
छोटी सी बात पर खुश होना मुझे आता था
पर बड़ी बात पर चुप रहना ज़िन्दगी ने सीखा दिया
जनाजा बहुत भारी होगा मेरे,
सारे अरमान साथ लेकर जो जा रहा हु…!
हाँ एक खूबी है मुझमे,
के कोई खूबी नहीं…!
हालत बिगाड़ कर रखता हु,
ताकि किसी और को अच्छा न लागु…!
Emotional Shayari with Images
अब वो मुझसे दूर रहती है,
शायद किसी ने उसे समझाया बहुत है…!
इंसान ही इंसान का रास्ता काटता है,
बिल्लियां तो बेचारी यु ही बदनाम हैं…!
इतना अच्छा इंसान बन गया हु कोई दुःख भी दे
तो सोचता हु उसकी कोई मज़बूरी रही होगी
उन्होंने हमें देखकर जब मुंह मोड़ लिया,
तसल्ली हुई चलो पहचानते तो हैं…!
जो लोग जानते हैं बिछड़ जाने का दुःख,
वो साथ बैठे परिंदो को भी नहीं उड़ाते…!
उसने एक बाप की इज्जत तो बचा ली लेकिन
उससे लड़के की मोहब्बत की तबाही ना रुकी
कूदना ही पड़ा मुझे समंदर में,
मैं अपनी ही नाव पर बोझ बन चूका था…!
उसने एक बाप की इज्जत तो बचा ली लेकिन,
उससे लड़के की मोहब्बत की तबाही ना रुकी…!
Read More